दरभंगा में गोपालजी ठाकुर बनाम सिद्दीकी,मधुबनी में अशोक यादव बनाम फातमी और झंझारपुर में रामप्रीत मंडल बनाम गुलाब यादव में मुकाबला तय।
- Times Of Mithila |
- Posted Date : 25-Mar-2019
- 3223 Visiters

टाइम्स ऑफ मिथिला न्यूज़।मिथिलांचल के तीन महत्वपूर्ण संसदीय सीट दरभंगा,झंझारपुर और मधुबनी में एनडीए और महागठबंधन ने अपने अपने तरफ से प्रत्याशियों के नाम तय कर 2019 के राजनीतिक महाभारत के लिये मैदान तैयार कर दिया है।महागठबंधन के भीतर पिछले चार दिनों से चल रहे जबरदस्त रस्सा कस्सी के बाद शनिवार देर शाम इन तीनों सीट पर प्रत्याशियों के बीच उलझे पेंच को सुलझा लिया गया।गठबंधन में राजद ने अपनी वर्चस्व दिखाते हुए दरभंगा,मधुबनी और झंझारपुर सीट अपने झोली में डाल कर अपनी बादशाहत कायम रखने में सफलता प्राप्त किया है।दरभंगा सीट को लेकर कांग्रेस के साथ घमासान के बाद राजद के लिये इस सीट के लिये उम्मीदवार तय करना काफी कठिन हो गया था क्योंकि मुकेश सहनी और अब्दुल बारी सिद्दीकी में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नही थे।कहा जाता है कि मुकेश सहनी को महागठबंधन खेमा में लाने का श्रेय सिद्दीकी को ही जाता है जिसका सार्थक परिणाम उन्हें मिला।


